UP : बाहुबली माफिया की अवैध जमीन पर CM योगी गरीबों के लिए बनवाएंगे घर, 26 दिसंबर को करेंगे भूमि पूजन

UP : बाहुबली माफिया की अवैध जमीन पर CM योगी गरीबों के लिए बनवाएंगे घर, 26 दिसंबर को करेंगे भूमि पूजन
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने माफियाओं (Mafia) और अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया है। अब वह माफियाओं के कब्जे से खाली कराई गई सरकारी जमीन पर गरीबों के लिए सस्ते मकान बनाने जा रही है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने माफियाओं (Mafia) और अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया है। अब वह माफियाओं के कब्जे से खाली कराई गई सरकारी जमीन पर गरीबों के लिए सस्ते मकान बनाने जा रही है। गौरतलब है कि CM योगी ने माफिया से जब्त की गई जमीन पर गरीबों और दलितों के लिए घर बनाने का वादा किया था।

सरकार इसकी शुरुआत प्रयागराज (Prayagraj) से करने जा रही है। यहां 26 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की अवैध दुकानों (illegal shops) को तोड़कर अपने कब्जे (possession) से मुक्त कराई गई जमीन पर भूमि पूजन करेंगे। सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ( Siddharth Nath Singh) गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यहां जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे।

इस दौरान सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त हुई इस जमीन पर गरीबों के लिए आश्रय बनाया जाएगा। यहां गरीबों के लिए 75 फ्लैट (75 flats) बनाने की योजना है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। इस दौरान अतीक अहमद एंड कंपनी ने लुकरगंज में नजूल की जमीन अपने कब्जे में ले ली थी, जहां सीएम भूमि पूजन करेंगे. 75 घर बनेंगे, जो गरीबों को दिए जाएंगे।

अतीक अहमद ने अवैध कब्जा कर 60 से ज्यादा दुकानों का कराया गया था निर्माण

उन्होंने कहा कि जिसने भू-माफिया (land mafia) का काम किया, उसके सीने पर चढ़कर वहां गरीबों के घर का शिलान्यास किया जाएगा। सिद्धार्थनाथ सिंह ने आगे बताया माफिया अतीक अहमद के जरिए करीब पांच सौ वर्ग मीटर वक्फ जमीन पर अवैध कब्जा कर 60 से ज्यादा दुकानों का निर्माण कराया गया था। इन दुकानों को माफिया अतीक के लोगों ने अपने लोगों के जरिए बेचा था।

इस बाजार को मार्च 2021 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। दुकानों के निर्माण के लिए किसी भी तरीके की अनुमति विकास प्राधिकरण से भी नहीं ली गई थी। सिद्धार्थनाथ ने कहा जब से योगी सरकार (Yogi government) आई है, माफियाओं से जमीन वापस ली जा रही है और उनके अवैध निर्माण (legal construction) पर बुलडोजर (bulldozer) चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा गरीबों से किए गए वादे पूरे हो रहे हैं, गरीबों के लिए मकान का वादा भी जल्द पूरा किया जाएगा। अब तक यूपी सरकार माफिया अतीक अहमद की 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क ( property attached), जब्त और ध्वस्त कर चुकी है।

Tags

Next Story