Etah Blast: लॉकडाउन के बीच पटाखों की दुकान में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश में लगे लॉकडाउन के बीच एटा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक दुकान के भीतर बम-पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दुकान मालिक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। दुकान मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगंज कस्बा के नजदीक डेरा बजारे के पास स्थित आतिशबाजी की दुकान में विस्फोट होने से दुकान मालिक शफीक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि राज बहादुर नामक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दुकान के भीतर बम-पटाखे बनाने का काम चल रहा था। तेज धमाके के बाद दुकान के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पटाखे बना रहे राज बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ दूरी पर बैठा शफीक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि शफीक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS