UP Police Encounter: मुरादाबाद पुलिस ने खनन माफिया जफर को किया अरेस्ट, सिपाही भी घायल

UP Police Encounter: मुरादाबाद पुलिस ने खनन माफिया जफर को किया अरेस्ट, सिपाही भी घायल
X
खनन माफिया ने तीन दिन पहले उत्तराखंड में पीछा कर रही पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। इसमें छह जवान घायल हुए, जबकि फायरिंग में बीजेपी के एक नेता की पत्नी की मौत हो गई थी। पढ़िये मुख्य आरोपी कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे...

मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद एक लाख के इनामी खनन माफिया जफर को अरेस्ट कर लिया है। उसके पांव में गोली लगी है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खनन माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दिन पहले उत्तराखंड में यूपी पुलिस के जवानों पर फायरिंग करके बंधक बना लिया था। इस फायरिंग में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत हो गई थी। आज खनन माफिया जफर दिल्ली फरार होने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि यह मुठभेड़ शनिवार तड़के करीब पांच बजे पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि जफर अली अपना चेहरा छिपाकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। पुलिस ने कैलसा रोड पर उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जफर अली के पांव में गोली लगी। उन्होंने बताया कि हमारा सिपाही भी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे की जांच चल रही है। वह मुरादाबाद के कांकरखेड़ा का रहने वाला है।

तीन दिन पहले की थी फायरिंग

पुलिस ने बताया कि खनन माफिया ने भागकर उत्तराखंड के भरतपुर पहुंच गया। यहां खनन माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर यूपी पुलिस के छह जवानों पर फायरिंग कर दी। इसमें जवान घायल हो गए। इन्हें पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए। फायरिंग में बीजेपी नेता गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई। वे ड्यूटी कर घर लौट रही थीं। उत्तराखंड पुलिस ने किसी तरह बंधक बनाए जवानों को मुक्त कराया और हथियार भी बरामद किए। हालांकि खनन माफिया जफर दिल्ली जाने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

सीबीआई जांच कराने की मांग

खनन माफिया पर 50 हजार रुपये की इनाम राशि थी, जो कल यानी शनिवार को ही बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई। इसके अगले ही दिन यानी आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जफर को अरेस्ट कर लिया। उधर, बीजेपी नेता गुरताज सिंह भुल्लर ने अपनी पत्नी की मौत के मामले में न्याय मांगा है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड और यूपी में बीजेपी की सरकारें हैं। इस मामले में सीबीआई की जांच होनी चाहिए ताकि निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।


Tags

Next Story