अमरोहा में रोडवेज बस ने ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, महिला की मौत, 20 घायल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग पर आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे बेलगाम रोडवेज बस ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां से चार को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ से रोडवेज बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गजरौला चौपला ओवरब्रिज के पास अचानक बस ने आगे चल रही इंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया। अभी तक भैरमपुर गांव निवासी शिवप्यारी पत्नी जगपाल की मौत हो चुकी है, जबकि 20 घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिस कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डेढ़ घंटे लगा जाम
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्रेन की मदद से बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतक के परिजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS