Azam Khan: आजम खान से जल्द मिलेंगे ओपी राजभर, बोले- 2024 चुनाव के लिए बनाएंगे रणनीति

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद आजम खान (Azam Khan) को लेकर सियासत (Politics) तेज है। कांग्रेस (Congress), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) भी जल्द सीतापुर जेल जाएंगे। उन्होंने आजम खान और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच चल रही खटास पर बड़ा बयान दिया तो वहीं शिवपाल यादव को लेकर चुप्पी साध ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि मैंने चार बार आजम खान के साथ मिलकर सरकार बनवाई है। पिछले चुनाव में हम हार गए, लेकिन हमें उनके अनुभव का लाभ लेना है। वे आजम खान से मिलेंगे ताकि 2024 में होने वाले चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि वे आजम खान से पहले मिलना चाहते थे, लेकिन ईद की छुट्टियां हो गईं। ईद की छुट्टियां खत्म होते ही आजम खान से मिलने जाएंगे।
आजम खान और अखिलेश के बीच चल रहे मनमुटाव से जुड़े सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी का भीतरी मामला है। सपा को चाहिए कि उनके सभी सहयोगी दल साथ रहें और मिलकर चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि बीजेपी को मिलकर चुनाव लड़ना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जनता को भ्रमित कर देती है। ऐसे में हमें सरकार की पोल खोलनी चाहिए ताकि सब मिलकर प्रयास करें।
शिवपाल यादव पर नहीं दी प्रतिक्रिया
ओपी राजभर ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव से अखिलेश यादव के बीच बढ़ रही दूरी पर ओपी राजभर ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने इस सवाल को टाल दिया। ओपी राजभर ने कहा कि सरकार का ध्यान वर्तमान समय में महंगाई, बिजली संकट, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर नहीं है। प्रदेश में आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। हर तरफ अराजकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सच्चाई सामने आने के बाद भी जनता को गुमराह कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS