Muzaffarnagar Mahapanchayat : प्रियंका गांधी ने कहा- किसानों के सामने सत्ता का अहंकार नहीं चलता, जयंत बोले- मुझे नहीं करने दी पुष्प वर्षा

Muzaffarnagar Mahapanchayat : प्रियंका गांधी ने कहा- किसानों के सामने सत्ता का अहंकार नहीं चलता, जयंत बोले- मुझे नहीं करने दी पुष्प वर्षा
X
मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत शुरू होने से पहले ही सियासत तेज हो गई है। विपक्ष जहां केंद्र और यूपी सरकार पर तीखा प्रहार कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी पलटवार किया जा रहा है। इस वाकयुद्ध में किसका पलड़ा भारी दिख रहा है, इस रिपोर्ट से जानिये...

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आज किसानों की महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) शुरू होने से पहले ही सियासत तेज हो गई। विपक्ष ने जहां किसानों की मांगें पूरी न होने पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) और प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर तीखा हमला बोला, वहीं सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) भी आरोपों का पलटवार कर रहा है। राजनीतिक दलों की ओर से खुद को किसानों का हितैषी साबित करने की इस होड़ में किसका पलड़ा भारी साबित होगा, यह आने वाले विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) में पता चल जाएगा। फिलहाल सत्ता और विपक्ष के बीच जिस तरह से वाकयुद्ध चल निकला है, उससे तय है कि इस आंदोलन का असर यूपी की राजनीति पर गहरा पड़ने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज अपने ट्वीट में लिखा, 'किसान इस देश की आवाज हैं। किसान देश का गौरव हैं। किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता। खेती-किसानी को बचाने और अपनी मेहनत का हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ है।'

जयंत चौधरी ने लगाए आरोप

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बहुत माला पहनी हैं, मुझे जनता ने बहुत प्यार, सम्मान दिया है। अन्नदाताओं पर पुष्प बरसाकर उनका नमन और स्वागत करना चाहता था। #MuzaffarnagarPanchayat DM, ADG, City Magistrate, Principal Sec. - CM, सबको सूचित किया लेकिन अनुमति नहीं दे रहे! किसान के सम्मान से सरकार को क्या ख़तरा है?'

उन्होंने आगे लिखा, 'जब तक ऐसी सरकार को बदल नहीं लेते जिसके राज में किसानों पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकती, मैं भी फूल माला स्वीकार नहीं कर सकूँगा!'

Tags

Next Story