बुलंदशहर में असामाजिक लोगों ने तोड़ी मूर्तियां, ग्रामीणों में फैला आक्रोश

बुलंदशहर में असामाजिक लोगों ने तोड़ी मूर्तियां, ग्रामीणों में फैला आक्रोश
X
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित भगवान के मूर्तियों को तोड़ दिया। इसके बाद वहां के लोगों और हिंदूवादी समूहों में रोष का माहौल देखने को मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Uttar Pradesh: यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र ग्राम बलार में कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव के चार मंदिरों पर धावा बोल भगवान के करीब दर्जनों प्रतिमाओं को तोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। इसकी जानकारी जब भक्तों और ग्रामीणों को मिली तो वहां चारों तरफ आक्रोश का माहौल बन गया और हंगामा चालू हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस से बात करते हुए ग्रामीणों और हिंदू संगठन के लोगों ने इसमें शामिल सभी लोगों की जल्द से जल्द पता लगाकर उन पर कार्रवाई करने की मांग की साथ ही मंदिर की सुरक्षा की बात कही। इसके बाद पुलिस ने सभी मंदिरों को पूरी तरह सील कर दिया और लोगों से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात बात कही।

हिंदू एक्शन आर्मी (Hindu Action Army) के अध्यक्ष ने दी जानकारी

हिंदू एक्शन आर्मी के अध्यक्ष अमित तोमर की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव में 100 वर्ष पुराना मंदिर है। सुबह जब भक्त वहां पूजा करने पहुंचे तो दंग रह गए क्योंकि वहां के चार मंदिरों के मूर्तियों को तोड़ दिया गया था। इसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गया, जिसके बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी (SP) सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एसडीएम सदर, सीओ सिकंदराबाद, गुलाबी कोतवाली प्रभारी, निरीक्षक सभी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। लोगों ने पुलिस से पुनः मूर्तियों को लगाने के साथ ही इस मामले में शामिल सभी लोगों का पता लगाकर जल्द से जल्द इन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद एसडीएम सदर ने बताया कि मंदिर को सील कर दिया गया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गुलावठी एसएचओ ( SHO) को जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा गया है। उन्होंने कहा की पुलिस जल्द से जल्द असामाजिक लोगों का पता लगाकर उसे जेल भेज देगी।

Also Read : फसल नष्ट होने पर किसान ने लगाई फांसी, परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल

Tags

Next Story