अमरोहा: सरकार के करोड़ों खर्च, फिर भी पतेई खालसा के 20 हजार से ज्यादा लोग पी रहे दूषित पानी, ओवरहैड टैंक पड़ा वर्षों से लावारिस

उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते करोड़ों की लागत से बना ओवरहैड टैंक कई वर्षों से लावारिस खड़ा हुआ है। इसलिए 20 हजार से ज्यादा आबादी को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है। ग्राम पंचायत की पूरी आबादी अपने निजी जल संसाधनों पर निर्भर है। लोग हैडपंप और सबमर्सिबल का अशुद्ध पानी पी रहे हैं। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं। लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होने का खतरा भी बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का भूगर्भ जल (पानी) का टीडीएस (Total Dissolved Solids) अधिक होने के कारण शुद्ध जल को उपलब्ध कराने के लिए 2009-10 में ओवरहैड टैंक का निर्माण किया गया था। ओवरहैड टैंक के पानी की आपूर्ति करने के लिए गांव में पाइपलाइन भी बिछाई गई। एक-दो बार ओवरहैड टैंक से आपूर्ति (सप्लाई) की गई थी। जिससे उस समय ग्रामीणों को साफ पानी मिलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन ग्राम प्रधान और जलकल विभाग के अधिकारियों के हमसाज होने के चलते सारी उम्मीद धराशायी हो गईं। तभी से 20 हजार से अधिक आबादी दूषित पानी पी रही है।
#अमरोहा पतेई खालसा के 20 हजार से ज्यादा लोग पी रहे दूषित पानी, ओवरहैड टैंक पड़ा लावारिस@CMOfficeUP @bjpdrmahendra pic.twitter.com/vjuEQ8ZFGl
— Faiyaz Ahmad (@Faiyaz0292) September 4, 2020
लगभग हजारों घरों में हुए थे पानी की आपूर्ति के लिए कनेक्शन
ग्रामीणों ने बताया कि ओवरहैड टैंक से साफ पानी की आपूर्ति के लिए लोगों ने हजारों घरों में कनेक्शन कर लिए थे। हालांकि, पानी की आपूर्ति न मिलने की वजह से कोई बिल भी नहीं आया है। ग्रामीण चाहते हैं कि लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराया जाएं। लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीण कई बार कर चुके हैं ओवरहैड टैंक की मांग
ग्रामीणों का आरोप है कि मौजूदा ग्राम प्रधान और जिम्मेदार लोगों ने ओवरहैड टैंक से साफ पानी की आपूर्ति की ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे करोड़ों की लागत से बना ओवरहैड टैंक लावारिस खड़ा हुआ है। इसको चालू कराने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन ग्राम प्रधान और विभाग के अफसर लापरवाह बने हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS