शाहजहांपुर में पद्मावत एक्सप्रेस का इंजन दो बोगियों के साथ दौड़ा, बाकी ट्रेन पीछे छूट गई

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन (Padmavat Express Train) दो भांगों में बंट गई। कोच के बीच कपलिंग टूट (Couplings Broke) जाने से इंजन दो बागियों के साथ आगे दौड़ता रहा, जबकि पीछे की पूरी ट्रेन रुक गई। लोको पायलट को जब हादसे का अहसास हुआ तो तुरंत ब्रेक लगा दी। जब तक ट्रेन को रोका गया, तब तक बाकी कोच एक किलोमीटर पीछे रह चुके थे। हादसे की सूचना जब रेलवे अधिकारियों और यात्रियों को मिली तो हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14207 प्रतापगढ़ से दिल्ली के लिए निकली थी। शुक्रवार-शनिवार की रात एक बजे अचानक रोजा स्टेशन से पहले इंजन के लगे एक डिब्बे की कपलिंग टूट गई। इसके चलते दो डिब्बों को छोड़कर सभी डिब्बे इंजन से अलग हो गए। लोको पायलट को जब इसका अहसास हुआ तो ट्रेन को ब्रेक लगाना शुरू कर दिया। जब तक लोको पायलट ने ट्रेन रोकी तो करीब एक किलोमीटर आगे निकल चुका था। लोको पायलट ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
रेलवे ने ट्रैक पर आने वाली ट्रेनों को पीछे रोक दिया। सभी संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद पाया कि कपलिंग टूटने की वजह से डिब्बे अलग-अलग हो गए थे। इसके बाद जिस कोच की कपलिंग टूटी थी, उसे अलग किया गया। इसके बाद ट्रेन को बाकी कोच से जोड़कर उसे आगे के लिए रवाना कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे की वजह से ट्रेन को रवाना करने में दो घंटे की देरी हो गई। कपलिंग टूटना खतरनाक होता है क्योंकि इसमें डिब्बों के पलटने की आशंका बनी रहती है। गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। संबंधित अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच आला अधिकारियों के पास भेजी जाएगी, जिसके आधार पर लापरवाही करने वाले स्टाफ पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
यात्रियों में हड़कंप
पद्मावत एक्सप्रेस के कोच की कपलिंग टूटने पर अचानक से झटके के साथ थमने लगी। जब यात्री नीचे उतरे तो ट्रेन को बिना इंजन के देखा तो हड़कंप मच गया। जब रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने यात्रियों को शांत कराया। यात्रियों ने शिकायत की कि अगर ट्रेन लेट हुई तो उनकी आगे की ट्रेनें मिस हो जाएंगी। इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी बेहद परेशान नजर आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS