योगी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों पर कोरोना का आंतक, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी संक्रमित

उत्तर प्रदेश में डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बाद योगी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों पर कोरोना का आतंक देखने को मिल रहा है। करीब 12 से अधिक मंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 26, 2020
12 से अधिक कैबिनेट मंत्री हो चुके कोरोना का शिकार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले भी कई कैबिनेट मंत्री कोरोना का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में करीब 12 से अधिक मंत्री कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से उदयभान सिंह, अतुल गर्ग भी शामिल है।
इसके अलावा कमल रानी वरुण और चेतन चौहान कोरोना का शिकार हो गए थे। इस संक्रमण के चलते हाल ही में दोनों की मौत हो गई थी।
प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5124 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना केस की संख्या 1.97 लाख तक पहुंच गई। वहीं, अब तक 3059 संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश का रिकवरी रेट 73 फीसदी से अधिक हो गया है। कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 44 हजार 754 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में 48 लाख कोरोना टेस्ट हुए हैं।
इस समय प्रदेश में ऐक्टिव मरीजों की कुल संख्या 49 हजार 575 है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS