PCS अधिकारी को IAS होने का झांसा देकर की शादी, शॉपिंग कराकर हुई फरार

PCS अधिकारी को IAS होने का झांसा देकर की शादी, शॉपिंग कराकर हुई फरार
X
Uttar Pradesh : यूपी सरकार के एक अधिकारी ने अपने पत्नी पर फर्जी आईएएस बताकर शादी करने का आरोप लगाया है। साथ ही अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने शादी से पहले खुद को अंडरकवर आईएएस ऑफिसर बताकर हजारों रुपए का चूना लगा दिया।आइए जानते है क्या है पूरा मामला....

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है इसमें पदस्थ राज्य सरकार के एक अधिकारी (PCS) ने अपने पत्नी पर यह आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी ने उसे खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) में होने का दावा किया फिर सादी के बाद मायके जाकर रहने लगी और उससे लाखो रुपए धोखा से ले ली।

बता दें कि यह मामला मैनपुरी के रहने वाले अधिकारी नोबिल कुमार की है जो आगरा में अधिकारी हैं। इनका आरोप है कि इनकी पत्नी कल्पना मिश्रा पहले से ही विवाहित है। शादी से पहले कल्पना ने अपने आप को अंडर कवर आईएएस अधिकारी बताया था। इसके बाद नोबील ने कल्पना के साथ आर्य समाज (Arya Samaj) मंदिर में शादी कर लिया।

फेसबुक से शुरू हुई थी दोस्ती

मोबिल कुमार के अनुशार फेसबुक पर पहली बार उन दोनों की दोस्ती हुई थी। सुल्तानपुर जनपद (Sultanpur district) की रहने वाली कल्पना ने तब अपने आप को अविवाहित बताई थी। धीरे - धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ते गई। आगे मुलाकात के दौरान कल्पना मिश्रा ने नोबिल से शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद जीएसटी ऑफिस (GST Office) जयपुर हाउस में तैनात नोबिल कुमार शादी के लिए राजी हो गए।

Also Read : Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी, जानें एक लीटर का दाम

नोबिले कुमार का आरोप है कि कल्पना ने शादी की शॉपिंग के लिए उनसे करीब 71 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद वह अपने माइके जाकर अपने खर्चे के लिए हमेशा पैसे मांगती रही। कल्पना जब कई दिनों तक अपने घर से वापस नहीं आयी तो नोबिल ने शक के आधार पर जांच शुरू की इसके बाद सारी जानकारी सामने आई।

इसके बाद नोबिल ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने कल्पना मिश्रा के खिलाफ 420,467,468और 471 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जाँच में लग गयी है पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द कल्पना मिश्रा को हिराश में ले लिया जायेगा।

Tags

Next Story