यूपी के कई शहरों में आज लॉकडाउन का उल्लंघन! घरों से बाहर निकले लोगों ने बताई हैरान करने वाली वजह

यूपी के कई शहरों में आज लॉकडाउन का उल्लंघन! घरों से बाहर निकले लोगों ने बताई हैरान करने वाली वजह
X
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। बावजूद इसके आज कई जगह कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन हो रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में आज कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है। घरों से बाहर निकले लोगों को न तो कोरोना का डर है और न ही प्रदेश सरकार की सख्ती का। लोगों ने इसके पीछे की जो वजह बताई है, वो भी बेहद चौंकाने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जो कि ईद की खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकले हैं। ईद-उल-फितर 13 मई को मनाई जाएगी या या 14 को, यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जब भी मनाई जाएगी तो कोविड प्रोटोकॉल और सादगी के साथ मनाई जाएगी। कोरोना महामारी के चलते मस्जिदों में नमाज और सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे।

योगी सरकार ने लोगों से आह्वान किया है कि ईद पर्व के दौरान भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। साथ ही अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए हैं कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। बावजूद इसके लोग ईद की खरीदारी करने घर से निकले हैं। हालांकि कई शहरों में लोग लॉकडाउन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story