बरेली में पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बदमाशों को देख लिया था ट्रक से डीजल चोरी करते

बरेली में पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बदमाशों को देख लिया था ट्रक से डीजल चोरी करते
X
रामपुर के नवदिया गांव के रहने वाले सुनील चंद्रा बरेली के मीरगंज में कुल्छा गांव स्थित पेट्रोल पंप पर मैनेजर थे। आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में मीरगंज स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर की आज सुबह गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मैनेजर ने बदमाशों को ट्रक से डीजल चोरी (Diesel Theft From Truck) करते देख लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के निवासी रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र के नवदिया गांव के रहने वाले सुनील चंद्रा बरेली के मीरगंज में कुल्छा गांव स्थित पेट्रोल पंप पर मैनेजर थे। गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे सुनील चंद्रा ने कुछ बदमाशों को ट्रक से डीजल चोरी करते पकड़ लिया।

आरोप है कि इसके बाद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो बदमाश फरार हो गए। घायल सुनील चंद्रा को मीरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां चिकित्सकों ने सुनील चंद्रा को मृत घोषित कर दिया।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। सुनील चंद्रा के परिवार में उनकी पत्नी बीना चंद्रा, सात वर्षीय बेटा अर्नव और चार वर्षीय बेटा चीकू है। बीना चंद्रा सरकारी अध्यापक है। सुनील चंद्रा की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story