Kanpur Violence: कानपुर हिंसा को लेकर पीएफआई का पत्र वायरल, लिखा- हमारा कोई लेनादेना नहीं

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन जून को भड़की हिंसा (Kanpur Violence) के मामले में एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पुलिस की कार्यप्रणाली (Police Action) पर सवालिया निशान लगाया था तो वहीं अब पीएफआई (Popular Front of India) ने भी ऐसा ही आरोप लगाया है। पीएफआई का एक पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। इसमें पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि कानपुर हिंसा के आरोपियों पर कार्रवाई करने की आड़ में मस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएफआई के इस पत्र में कहा गया है कि कानपुर हिंसा में हमारा कोई लेना देना नहीं है। हम कानपुर हिंसा की निंदा करते है। लिखा है कि कानपुर हिंसा के बाद मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है और बुलडोजर चलाने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है। मुस्लिमों के खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है। कानपुर पुलिस ने हिंसा में शामिल कुछ लोगों के पोस्टर को सार्वजनिक किया है। आरोपी थाने जाकर सरेंडर कर रहे हैं। उनको डर है कि कहीं पुलिस उनकी संपत्तियों को जब्त ना कर ले या बुलडोजर चला दें।
इस पत्र में लिखा गया है कि विरोध कैसे हिंसक हो गया, इसकी गहन और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए । घटना के फुटेज से यह स्पष्ट है कि पुलिस निष्क्रिय रूप से देखती रही। अपराधियों द्वारा विरोध कर रहे लोगों पर विस्फोटक फेंके गए। मुस्लिम नेताओं ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। ज्यादातर मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया गया। पत्र में कहा गया कि पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
बता दें कि आज एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा था कि पुलिस केवल एकतरफा कार्रवाई कर रही है। बता दें कि तीन जून को कानपुर में हिंसा हुई थी। इस मामले में मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी समेत अभी तक 50 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। कानपुर में रोजाना पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है ताकि दोबारा से उपद्रव न हो सके। संबंधित पूरी खबरें पढ़ने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिक कीजिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS