पीलीभीत में दो छात्रों ने अपने सहपाठी को मौत के घाट उतारा, वजह चौंकाने वाली

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में दो छात्रों ने अपने ही सहपाठी की गला दबाकर हत्या (Strangulation) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने शव (Dead Body) को नहर में बहा दिया ताकि वो कभी पुलिस की गिरफ्त में न आ सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो दोनों छात्र शक की जद में आ गए। सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म (Crime) स्वीकार लिया। पुलिस ने आज आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगीपुर भड़रिया निवासी छात्र हिमांशु बीसलपुर नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेल में 11वीं का छात्र था। 11 सितंबर को हिमांशु अचानक संदिग्ध हालात में लापता हो गया। जब हिमांशु के पिता हेमराज ने कई बार कॉल की और जवाब नहीं मिला तो तुरंत पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता लगा कि हिमांशु अपने दो दोस्तों के साथ ही ज्यादा समय बिताता है। इस पर पुलिस ने दोनों छात्रों से पूछताछ की ती शुरू में लगा कि दोनों कोई बात छिपा रहे हैं। इस पर पुलिस ने जब अलग-अलग दोनों छात्रों से बात की तो उनका झूठ पकड़ा गया। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई, जिस पर दोनों आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रों का कहना है कि उन्होंने हिमांशु से 20 हजार रुपये उधार में लिए थे। हिमांशु रुपये लौटने के लिए दबाव बना रहा था, जबकि उनके पास पैसे नहीं थे। जब हिमांशु दबाव बनाता रहा तो उसने उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली। दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने हिमांशु की हत्या गला दबाकर की है। साथ ही खुलासा किया कि उन्होंने किस जगह से हिमांशु को नहर में बहाया था।
बीसलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हिमांशु का शव बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपी बरेली जिले के भुता के रहने वाले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS