Pilibhit Encounter: पीलीभीत पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, गोली लगने से सिपाही भी जख्मी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज पीलीभीत (Pilibhit) में भी पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ है। पुलिस ने जब तीनों बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग (Firing) कर दी। इसके चलते सिपाही घायल (Constable Injured) हो गया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश भी पांव में गोली लगने से घायल (Crook Injured) हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के साथ उसके साथी को भी अरेस्ट (Arrest) कर लिया, लेकिन तीसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल सिपाही के साथ ही बदमाश को भी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल बदमाश जसप्रीत सिंह जस्सा शाहजहांपुर जिले के गांव नवदिया बंकी का रहने वाला है। पुलिस ने जो दूसरा बदमाश गिरफ्तार किया है, वो माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव कठपुरा का है। पुलिस को तीसरे बदमाश की तलाश है, जिसका नाम प्रगट सिंह उर्फ भज्जू बताया गया है। पुलिस के मुताबिक यह तीनों बदमाश काफी समय से वाहन लूटने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पीलीभीत में भी उन्होंने मंगलवार को अमरिया थाना क्षेत्र के गांव भरा पचपेड़ा के पास इन बदमाशों ने एक युवक से बाइक लूट ली थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। आज सुबह मुखबिर ने पुलिस को सूचित किया कि शाहजहांपुर से बदमाश पीलीभीत से बाइक चोरी करके ठिकाने लगाने जा रहे हैं। इस पर टीम गठित की और बताए गए रास्ते पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने जब बदमाशों को आते देखा तो उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
इस पर बदमाशों ने सीधे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि इसमें सिपाही योगेश कुमार घायल हो गए। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जो कि एक बदमाश के पांव पर गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने घायल सिपाही और आरोपी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से तमंचा और चुराई गई बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS