Video Viral: शमशान घाट के लिए रास्ता नहीं, छोटी नहर के बीच से निकालनी पड़ रही शवयात्रा, देखिये वीडियो

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) से एक बहुत ही मार्मिक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। वीडियो एक गांव का है, जिसमें लोग नाले के बहते पानी के बीच से ही शवयात्रा को अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए ले जा रहे हैं। शमशान घाट (cemetery) के लिए कोई सही रास्ता न होने की वजह से मजबूरन लोगों को ऐसा करना पड़ा। वीडियो से सरकार के विकास के तमाम दावों की भी पोल खुल रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं (Reactions) दे रहे हैं। सबसे पहले वायरल वीडियो को देखिये, फिर आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है-
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो पीलीभीत जिले की अमरिया तहसील के गांव रोहतनिया का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गांव के सैंकड़ों लोग किसी शवयात्रा को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं। साथ वाले लोग तो खेत की मेड़ों से होकर निकल पा रहे हैं, लेकिन अर्थी को नाले के बहते पानी के बीच से ही ले जाना पड़ रहा है। शवयात्रा में सैंकड़ों लोग हैं, उन्हीं में से कुछ युवक वीडियो बना रहे हैं। गांववालों का कहना है कि जब भी किसी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना होता है तो ऐसे ही नाले में से कई किलोमीटर तक पैदल चल कर जाना पड़ता है। क्या करें ये हम लोगों की मजबूरी है। ऊपर से लेकर नीचे तक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नही दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीण बोले- हमारी सुनने वाला कोई नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि शमशान घाट जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता ही नही है। हर बार ऐसे ही नाले में से बहते पानी के बीच में से शवयात्रा को ले जाना पड़ता है। इससे कई बार हादसा होने का डर भी बना रहता है। प्रधान से लेकर बड़े अधिकारियों के सामने कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हमारी समस्या का समाधान कोई नहीं कर रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS