भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी में राजपत्रित पदों पर मिलेगी सीधी भर्ती, पढ़िये सीएम योगी के बड़े ऐलान

भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी में राजपत्रित पदों पर मिलेगी सीधी भर्ती, पढ़िये सीएम योगी के बड़े ऐलान
X
Tokyo Olympic के पदक विजेताओं का आज लखनऊ में सम्मान किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजदूगी में आयोजित इस समारोह के दौरान खिलाड़ियों को करीब 42 करोड़ रुपये सम्मान राशि दी गई।

उत्तर प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का लखनऊ (Lucknow) में सम्मान किया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ ही कई जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, विश्व कप या विश्व चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती प्रदान करने और पुलिस में डिप्टी एसपी का पद देने के लिए अपनी सहमति दी है। इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर गांव में हम एक खेल मैदान बनाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार दो खेलों को गोद लेगी और अगले 10 सालों तक उनका वित्त ​पोषण करेगी। इसमें से एक खेल कुश्ती है। सीएम योगी ने खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का भी भरोसा जताया।

खिलाड़ियों को 42 करोड़ की सम्मान राशि

यूपी सरकार की ओर से टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को कुल 42 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी गई। गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को 2 करोड़, रवि दहिया को 1.5 करोड़, पीवी सिंधु को एक करोड़, लवलीना बोरगोहेन को एक करोड़, बजरंग पुनिया को एक करोड़ और पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया। इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया है।

Tags

Next Story