पीएम मोदी का कोरोना के खिलाफ नया मंत्र, अब 'जहां बीमार वहीं उपचार'... देखिये किस बात पर हुए भावुक

पीएम मोदी का कोरोना के खिलाफ नया मंत्र, अब जहां बीमार वहीं उपचार... देखिये किस बात पर हुए भावुक
X
वाराणसी के चार डॉक्टरों और 100 स्वास्थ्यकर्मियों से वर्चुअल संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह महामारी इतनी बड़ी है कि आप सबके कठिन परिश्रम और असीम प्रयासों के बावजूद हम अपने परिवार के कई सदस्यों को नहीं बचा सके। उन्होंने महामारी के खिलाफ नया मंत्र दिया और कहा कि हम अवश्य जीतेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से वर्चुअल संवाद कर कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ लड़ने के उनके जज्बे को सलाम किया, वहीं हौसला भी दिया कि हम इस आपदा पर अवश्य जीत हासिल करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए।

वाराणसी के चार डॉक्टरों और 100 स्वास्थ्यकर्मियों से वर्चुअल संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह महामारी इतनी बड़ी है कि आप सबके कठिन परिश्रम और असीम प्रयासों के बावजूद हम अपने परिवार के कई सदस्यों को नहीं बचा सके। इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी वेव में हमें कई मोर्चों पर एक-साथ लड़ना पड़ रहा है। इस बार संक्रमण दर पहले से कई गुना ज्यादा है और मरीजों को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ रहा है। इन सबसे हमारे हेल्थ सिस्टम पर एक साथ बहुत बड़ा दबाव पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ अब हमारा नया मंत्र है 'जहां बीमार वहीं उपचार'। इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह आप शहर एवं गावों में घर-घर दवाएं बांट रहे हैं, चलाना है। ये बहुत अच्छी पहल है। इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में जितना हो सके उतना व्यापक करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमारी इस लड़ाई में अभी इन दिनों ब्लैक फंगस की एक और नई चुनौती भी सामने आई है। इससे निपटने के लिए जरूरी सावधानी और व्यवस्था पर ध्यान देना जरूरी है। पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ भारत की ओर से उठाए गए मजबूत कदमों की जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन ड्राइव की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की सुरक्षा के चलते काफी हद तक हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स सुरक्षित रहकर लोगों की सेवा कर पाए हैं। यही सुरक्षा कवच आने वाले समय में हर व्यक्ति तक पहुंचेगा। दूसरी लहर के दौरान प्रशासन ने जो तैयारियां की हैं, उन्हें केस घटने के बाद भी हमें ऐसे ही चुस्त दुरुस्त रखना है।

Tags

Next Story