PM Modi को अपने 'गांव' से बेहद प्यार, राष्ट्रपति के गांव के बच्चों से पूछा- मेरे यहां क्यों नहीं आए, देखिये वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट 3 का शुभारंभ करने के बाद उद्योगपतियों को संबोधित किया। दोपहर को पीएम मोदी कानपुर देहात के पौरंख गांव पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने गांव के बच्चों से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान कई रोचक सवाल पूछे। कई बच्चों ने जवाब दिया। पीएम ने जो आखिरी सवाल पूछा तो पता चलता है कि पीएम मोदी अपने 'गांव' को लेकर कितना प्रेम रखते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से बातचीत के दौरान आखिरी सवाल पूछा कि आप में क्या कोई काशी गया है? काशी में नहीं गया है। फिर तो आपको काशी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी आपके गांव आया हूं। मेरा गांव भी काशी में है। उन्होंने कहा कि मालूम है ना... पीएम ने इसके बाद बच्चों के अभिभावकों का अभिवादन किया। इससे पूर्व पीएम मोदी ने कई सवाल पूछे, जो नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बच्चों के बीच एक दिलचस्प बातचीत हुई। pic.twitter.com/w1g1iujlUp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
उद्योगपतियों से भी पूछा था यही सवाल
बता दें कि पीएम मोदी ने आज सुबह यूपी इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने वाले देश के जाने माने उद्योगपतियों से भी यही सवाल पूछा था। कार्यक्रम में अदानी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला समेत तमाम दिग्गज उद्योगपतियों से पूछा था कि क्या आप काशी आए हैं। उन्होंने कहा था कि मैं काशी का सांसद हूं। काशी की तस्वीर बदल गई है। समय निकालकर काशी देखने अवश्य आइये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS