PM Modi तीन जून को यूपी आएंगे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी चार दिवसीय दौरे के लिए पहुंच रहे, जानिये शेड्यूल

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह 11 बजे लखनऊ (Lucknow) पहुंच जाएंगे। यहां वो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट (UP Investors Summit) के 3.0 के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (Ground Breaking Ceremony) में हिस्सा लेंगे। इसी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भी यूपी पहुंच रहे हैं। वे चार दिन यूपी में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करेंगे। यहां उनका संबोधन करीब डेढ़ घंटे के दौरान होगा। इसके बाद पीएम मोदी कानपुर देहात के लिए रवाना हो जाएंगे। दरअसल इसी दिन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी यूपी की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। वे कानपुर देहात पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी उनके कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर दो बजे परौंख गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद चार जून को कानपुर नगर से गोरखपुर जांएगे। गोरखपुर से पांच जून को वाराणसी जाएंगे। वाराणसी से पांच जून को ही शाम सात बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। लखनऊ में राजभवन में वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके अगले दिन विधानसभा में आयोजित संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर शाम यूपी इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। यूपी सरकार की योजना है कि इस समारोह में 75000 करोड़ से अधिक की 1500 परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा। एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) की 865 इकाइयों में 3586 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इससे प्रदेश के 48766 लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS