Kashi Vishwanath Temple Corridor: पीएम मोदी के दौरे से पहले गेरुआ रंग में रंगा काशी, बदल दिया मस्जिद का रंग!

पीएम मोदी (PM Modi) 13 दिसंबर को वाराणसी (Varanasi) दौरे पर रहेंगे। यहां प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Temple Corridor) का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। खबरों की मानें तो जहां से पीएम का काफिला गुजरेगा। वहां के रास्ते में आने वाली इमारतों को गुरुआ (Gerua) रंग से रंगा जा रहा है। इस रास्ते में एक मस्जिद का रंग भी बदल दिया है, जिस पर मस्जिद कमेटी ने विरोध जताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुलानाला इलाके में एक पुरानी मस्जिद है, जो पहले सफेद रंग की थी, लेकिन पीएम मोदी के दौरे से पहले उसे रातोंरात गुरुआ रंग से रंग दिया गया। इससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी देखने को मिल रही है। खबरों की मानें तो मस्जिद कमेटी का कहना है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण तानाशाही कर रहा है। बिना पूछे ही मस्जिद का रंग गेरुआ कर दिया गया है। जल्द ही इस रंग को बदला जाएगा और फिर से सफेद रंग किया जाएगा। वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है और एकरूपता लाने के लिए ऐसा किया गया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में चल रही तैयारियां
पीएम मोदी के आगमन को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियां चल रही है। इसकी कई तस्वीरें सामने आई है।
Final stage preparations are underway at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2021
PM Modi will inaugurate the Kashi Vishwanath Temple Corridor project on Dec 13 pic.twitter.com/og7mTJFSh3
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS