PM Modi Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अयोध्या विजन 2051 डॉक्यूमेंट की समीक्षा, आप भी जानिये भविष्य में कैसी होगी रामनगरी ?

PM Modi Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अयोध्या विजन 2051 डॉक्यूमेंट की समीक्षा, आप भी जानिये भविष्य में कैसी होगी रामनगरी ?
X
अयोध्या में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में लखनऊ से सीएम योगी भी वर्चुअली जुड़े हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी अयोध्या की विकास परियोजनाओं की आज वर्चुअली माध्यम से समीक्षा की। करीब डेढ़ घंटे चली समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या विजन 2051 डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किया। विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत आधा दर्जन मंत्री और अयोध्या जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

पीएम मोदी के समक्ष अयोध्या विजन 2051 डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान बताया गया कि अब तक कितने विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और भविष्या में किन कार्यों को कराने की तैयारी की जा रही है। बैठक में अयोध्या के सौंदर्यीकरण पर भी विस्तार से बात हुई। अयोध्या के लिए डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 20 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। अयोध्या में 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड के निर्माण कार्य को भी मंजूरी मिल चुकी है।

संत समाज की ओर से भी इस समीक्षा बैठक को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर दिलचस्पी दिखाएंगे, तो रामनगरी का विकास बहुत तेज गति से आगे बढ़ेगा। यह बहुत अच्छी बात है।



Tags

Next Story