Kashi Tamil Sangmam: PM मोदी आज काशी तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन, पढ़िये इसकी खासियत

Kashi Tamil Sangmam: PM मोदी आज काशी तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन, पढ़िये इसकी खासियत
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर दो बजे काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 16 दिसंबर तक चलेगा। इसे लेकर काशी के लोगों में खासा उत्साह है।

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 'काशी तमिल संगमम' को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। काशी नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। काशी तमिल संगमम में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को पारंपारिक 'हर-हर महादेव' के साथ ही 'वाणक्कम' मतलब नमस्ते बोलकर अभिवादन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर दो बजे काशी पहुंचकर इस काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काशी तमिल संगमम का आयोजन उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक सेतू बनाने का है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों क्षेत्रों के विद्वानों, छात्रों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और जीवन के अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाने का है। दोनों क्षेत्र अपने ज्ञान, संस्कृति और प्रथाओं को साझा करेंगे। कृषि, संस्कृति, साहित्य, हथकरघा और हस्तकला, संगीत, भोजन, ​​लोक कला के माध्यम से दोनों क्षेत्र के लोग एक दूसरे की परंपराओं से वाकिफ होंगे। विभिन्न विभागों की ओर से काशी तमिल संगम में कुल 75 स्टॉल लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है।

पीएम मोदी तमिलनाडु के छात्रों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर दो बजे काशी पहुंचकर काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री तिरुक्कुरल और कासी-तमिल संस्कृति पर आधारित पुस्तकों का विमोचन करेंगे। साथ ही, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री तमिलनाडु के 200 से अधिक छात्रों से संवाद कर सकते हैं। पीएम के आगमन को लेकर काशी में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। काशी तमिल संगमम 16 दिसंबर तक चलेंगे। पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Tags

Next Story