ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने दो को पकड़ा, मास्टर माइंड फरार

कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन के लिए जहां मरीज तड़प रहे हैं। उनके तीमारदार ऑक्सीजन के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। इसबीच ही कुछ लोग कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वह इस आपदा के समय में अवसर की तलाश कर रहे हैं। ऐसे ही दो युवकों को नोएडा पुलिस सेक्टर 20 थाना ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है।
दरअसल, नोएडा के थाना 20 क्षेत्र स्थित सेक्टर-9 में दुकानदार दो साथियों के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था। पुलिस ने इसका पता लगते ही दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दुकान मालिक फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 47 किलो ऑक्सीजन से भरे दो सिलेंडर और 650 रुपये बरामद हुए हैं।
थाना सेक्टर 20 पुलिस कि गिरफ्त में खड़े अरविंद कुमार और विवेक कुमार को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 20 थाना पुलिस ने सूचना मिली थी कि सेक्टर-9 स्थित जी-36, दुर्गा मशीनरी इंडस्ट्रीज में ऑक्सीजन गैस सिलेंडरो रीफ़ील कर ब्लैक में बेचा जा रहा है। पुलिस ने छापा मारकर अरविंद कुमार और विवेक कुमार को ऑक्सीजन सिलेंडर कि काला बाजारी करते हुए पकड़ लिया। आरोपी दुकान मालिक दीपांशु के कहने पर सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहे थे और मनमाने दामों में सिलेंडर बेच रहे थे। फरार दुकान मालिक की तलाश की जा रही है।
कोरोना संक्रमण बढ़ने से शहर में ऑक्सीजन की मांग बहुत बढ़ गई है। ऐसे में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी हो रही है। परेशान तीमारदार मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए भटक रहे हैं। ऐसे ही मजबूर लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस ने 47 लीटर ऑक्सीजन से भरें दो सिलेंडर और 650 रुपये बरामद किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS