ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी अभी भी जारी, पुलिस ने ऐसे दबोचे 4 आरोपी

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी अभी भी जारी, पुलिस ने ऐसे दबोचे 4 आरोपी
X
ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क और रेगुलेटर को डीलरों से सस्ते दामों पर खरीदते हैं। फिर कोरोना मरीजों व उनके परिजनों को अधिक दामों पर बेचते हैं।

कोरोना संकट में जीवन और मौत से जूझ रहे अपनों की जान बचाने के लिए उनके परिजन ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे है, तो कुछ लोग लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर ऑक्सीजन सिलेंडर कि कालाबाजारी में जुटे है। नोएडा के थाना फेज-3 पुलिस ने (Oxygen Cylinder) ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को एफएनजी रोड गढ़ी गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े हिमांशु शुक्ला, वसीम अलवी, शोहेब और आदित्य मुदगल को थाना फेज-3 ने कर ऑक्सीजन सिलेंडर कि कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया की सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस एफएनजी रोड गढ़ी गोल चक्कर पर पहुंची तो यहां दो कार में आरोपी सवार थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह फरार होने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क और रेगुलेटर को डीलरों से सस्ते दामों पर खरीदते हैं। फिर कोरोना मरीजों व उनके परिजनों को अधिक दामों पर बेचते हैं। आरोपी एक सिलेंडर के लिए 30 से 40 हजार रुपये वसूल रहे थे। इसके अलावा खाली सिलेंडर को भी 20 हजार रुपये में बेच रहे थे। आरोपी करीब चार महीने से कालाबाजारी कर रहे थे।पुलिस ने आरोपियों से दो कार सहित चार ऑक्सीजन मास्क, तीन ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर, 42 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर, पांच मोबाइल और तीन हजार रुपये बरामद किए हैं।

Tags

Next Story