UP में खुलेआम वसूली कर रहा था 150 किलो का इंस्पेक्टर!, फिटनेस पर हुआ संदेह तो सामने आई चौंका देने वाली सच्चाई

UP में खुलेआम वसूली कर रहा था 150 किलो का इंस्पेक्टर!, फिटनेस पर हुआ संदेह तो सामने आई चौंका देने वाली सच्चाई
X
फिरोजाबाद में पुलिस ने एक फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर खुलेआम वाहन चालकों से अवैध वसूली करता था।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) से पुलिस ने अवैध वसूली करते हुए एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर (fake police inspector) को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि पकड़ा गया फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बेहद मोटा (very fat) है और उसका वजन 150 किलो से भी ज्यादा है। उसके मोटापे की वजह से ही वह संदेह के घेरे में आया और पकड़ा गया। पुलिस की वर्दी के साथ-साथ वह फर्जी आईडी कार्ड (fake identity card) भी साथ लिए हुए था। आरोपी मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

फिरोजाबाद पुलिस को बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि यमुना एक्सप्रेसवे से उतर कर फिरोजाबाद में घुसते ही एक पुलिस इंस्पेक्टर वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है। फिराजोबाद पुलिस कई दिनों से आगरा बॉर्डर से लगे क्षेत्र में इस व्यक्ति की तलाश भी कर रही थी। रविवार की रात पुलिस को राजा के ताल चौकी के अंतर्गत गांव उसाईनी में नेशनल हाइवे नंबर-2 पर एक गाड़ी मिली। गाड़ी में एक आदमी पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर बैठा हुआ था। आदमी बहुत ज्यादा मोटा था, इसलिए पुलिस को उसकी फिटनेस देख इंस्पेक्टर होने पर शक हुआ। संदेह के आधार पर शख्स से उसकी पोस्टिंग का स्थान पूछा तो व्यक्ति पुलिस को गुमराह करने लगा और अपना फर्जी आइडेंटिटी कार्ड भी दिखाया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना पूरा राज खोल दिया।

टोल टैक्स के बचने के लिए पहनी वर्दी, फिर करने लगा अवैध वसूली

पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसका नाम मुकेश यादव है और वह साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। वह रात में पुलिस इंस्पेक्टर की फर्जी वर्दी पहनकर अपने एक-दो साथियों के साथ निकलता और ट्रकों, प्राइवेट बसों और अन्य वाहनों से चेकिंग के नाम अवैध वसूली करता। उसने अपनी गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगवा रखा था और फर्जी आईडी कार्ड भी रखता था। शुरुआत में टोल टैक्स बचाने के लिए उसने ये पुलिस की वर्दी पहनना शुरू किया, बाद में उसने अवैध वसूली भी शुरू कर दी। मामले में सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंग में अन्य सदस्य भी हो सकते हैं, उन सब की भी तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story