UP: मुरादाबाद में अपने घर की छत पर फहराया पाकिस्तान का झंडा, बाप-बेटे के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

UP: मुरादाबाद में अपने घर की छत पर फहराया पाकिस्तान का झंडा, बाप-बेटे के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज
X
Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शख्स ने अपने घर पर पाकिस्तानी झंडा लगा दिया। घर पर पाकिस्तानी झंडा देख पड़ोसी हौरान हो गए और उन्होंने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक घर पर कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर से झंडे को हटवाया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में रईस और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से झंडे को लेकर पूछताछ कर रही है।

बाप बेटे गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां बुरहानपुर गांव में कपड़े की दुकान करने वाले रईस और उनके बेटे सलमान ने पाकिस्तानी झंडा बनाकर अपने छत पर लगा दिया। घर पर पाकिस्तानी झंडा देखकर लोग हैरान हो गए। हालांकि, पड़ोसियों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडे को नीचे उतरवाया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

दोनों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

खबरों की मानें तो मुरादाबाद पुलिस ने पिता और बेटे के खिलाफ धारा 153 ए, 153 बी के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एलआईयू के साथ-साथ पुलिस और अन्य एजेंसी भी दोनों से पूछताछ कर रही है। मामले पर जिले के SSP हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का आरोप है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। दोनों को आज यानी की 28 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली में आसमान रहेगा साफ, महाराष्ट्र-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Tags

Next Story