सफाई के दौरान कोरोना से मृत मरीजों के मोबाइल पर हाथ साफ कर देती थी महिला सफाई कर्मी, चोरी के 6 मोबाइल बरामद

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले में लोगों को कोरोना संक्रमित होने के बाद भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन कुछ लोग महामारी के इस विपत्ति काल में भी बीमार, मृत और असहाय लोगो कीमती समान की चोरी कर रहे है। एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों पर एक मृत महिला के आभूषण चोरी करने का आरोप लगा है जिसकी शिकायत हाईकोर्ट के आदेश पर बनाई गई पीपीजीसी (पेंडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी) कर रही है। अब सेक्टर-39 कोविड अस्पताल से मरीजों और उनके परिजनों के मोबाइल चोरी करने वाली महिला सफाईकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला से छह मोबाइल बरामद किए हैं। अभी महिला से मोबाइल चोरी के अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की गिरफ्त में आई शाहजहां पुर निवासी मीना है पुलिस ने उसे सेक्टर-39 कोविड अस्पताल से मरीजों और उनके परिजनों के मोबाइल चोरी करने के आरोप में सेक्टर 41 के गेट न0 3 के सेक्टर 41 व सेक्टर 51 की मध्य रोड से गिरफ्तार किया है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-39 कोविड अस्पताल से मोबाइल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर कई मामलों में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज भी किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि अस्पताल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने वाली महिला मोबाइल चोरी कर रही है।
एडीसीपी ने बताया कि सेक्टर 39 पुलिस ने मामले कि तफतीश शुरू कि तो पता चला कि अस्पताल में संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में तैनात मीना चोरी कर रही थी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मीना के कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मीन पिछले काफी समय से अस्पताल में सफाईकर्मी है। उसने स्वीकार किया मरीज व मृत व्यक्तियो के मोबाईल सफाई करने के दौरान वारदात को अंजाम देती थी। अभी मीना से मोबाइल चोरी के अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि उसने अन्य वारदात को भी अंजाम दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS