बरेली में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, कांवड़ियों पर फेंका गंदा पानी, जानिये आगे क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए विशेष समुदाय के लोगों ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान डीजे बजाने का विरोध किया। जब कांवड़िये नहीं माने तो आरोपियों ने घर की छतों से उन पर गंदा पानी फेंकना शुरू कर दिया। इसके चलते बवाल (Ruckus Among Kanwariyas) मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस (Police) ने कांवड़ियों को भरोसा दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कांवड़ियों के डीजे संगीत बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। जब कांवड़िये डीजे बजाने पर अड़े रहे तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने छह से कांवड़ियों पर गंदा पानी डाल दिया। इस बात को लेकर कावड़ियों का गुस्सा भड़क गया। कांवड़ियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बवाल काटा।
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद कांवड़िये आगे की यात्रा के लिए सहमत हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में विवाद डीजे बजाने को लेकर हुआ था। कांवड़ियों के ऊपर पानी फेंकने का भी आरोप है। मामले में छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि यूपी के कई हिस्सों में उपद्रवी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते आए हैं। सबसे बड़ी घटना 23 जुलाई को मेरठ से सामने आई थी। यहां दो युवकों ने राजस्थान जा रही कांवड़ यात्रा पर थूका था। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पर जाम लगाकर एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की थी। कांवड़ियों के रोष को देखते हुए पुलिस को चार कांवड़िये को हरिद्वार लेकर गई, जहां से दोबारा गंगाजल लेकर आ सके। तब तक कांवड़ यात्रा थमी रही और जब गंगाजल को लाया गया, तब कांवड़ आगे के लिए रवाना हो पाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS