कुशीनगर जहरीली टॉफी मामले में खोजी कुत्ते ने आरोपियों को पकड़वाया, चार बच्चों की हत्या के पीछे थी यह वजह?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) में जहरीली टॉफी (Poisonous Toffee) खाने से चार बच्चों की मौत के मामले में डॉग स्कवायड (Dog Squad) ने आरोपियों को पकड़वाने में अहम मदद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपियों ने खुलासा किया है कि वो पांच साल पुरानी रंजिश (Old Enmity) का बदला लेना चाहते थे। उधर, परिजन पछता रहे हैं कि अगर आरोपियों की धमकी को गंभीरता से लेते और सतर्क रहते तो उनके बच्चे इस तरह काल के साये में नहीं सो जाते।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीपनगर के लाठौर टोला निवासी रसगुल्ला ने बताया कि उसका प्रेम और बाला से पांच साल पहले रंजिश चल रही थी। उन्होंने हमें मारने के लिए हमारी गुमटी में आग लगा दी थी ताकि हम सोते हुए मर जाएं। हम किसी तरह बचकर बाहर निकले, लेकिन सारा सामान जलकर राख हो गया।
रसगुल्ला ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जो मुकद्दमा अभी भी चल रहा है। करीब पांच दिन पहले आरोपियों ने आकर धमकी दी कि अपना मुकद्दमा वापस ले लो। जब उन्होंने इनकार किया तो धमकी दी कि तुम्हारे चारों बच्चों को मार दूंगा। रसगुल्ला ने रोते हुए कहा कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि इस रंजिश के चलते मासूम बच्चों को मार देंगे। परिवार में एक बच्चा बचा है, जबकि तीन की मौत हो गई है और पड़ोस में रहने वाला बच्चा भी मारा गया। उधर, वारदात की वजह जानने के बाद ग्रामीण भी सकते में हैं।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
कुशीनगर पुलिस ने डॉग स्कवायड से घटनास्थल का मुआयना कराया। इसके बाद खोजी कुत्ता सबसे पहले प्रेम के घर में गया। उसे घर से ही हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद प्रेम का घर सुंघूने के बाद प्रेम के भाई बाला तक जा पहुंचा। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। आखिर में खोजी कुत्ता चाबस के घर पहुंचा और उसे भी पकड़ लिया गया। इस संबंध में कसया के एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। फॉरेसिंक टीम भी आगे के सबूत जुटा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS