Police Encounter: मुरादाबाद में इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। बदमाशों की फायरिंग में सिपाही घायल (Constable Injured) हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल (Prize Crook Injured) हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुरादाबाद पुलिस के एसपी (ग्रामीण) संदीप मीना ने बताया कि आज सुबह करीब 3:40 बजे बिलारी थाने की पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने जब बाइक को आता देखकर जांच के लिए रोकना चाहा तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। इस दौरान पीछे से पुलिस की दूसरी टीम आ रही थी। अपने को घिरते देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 17 मुकदमें दर्ज हैं। उसके ऊपर 25,000 का इनाम रखा है। मौके से एक बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि घटना में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी के साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बदमाशों और भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति रंग ला रही है। कई अपराधी जहां सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं तो कई राज्य की सीमा से भी बाहर चले गए हैं। सीएम योगी की सख्ती देखकर कई अपराधी सरेंडर कर रहे हैं। जो बदमाश अभी तक वारदातों में फरार हैं, उनकी धरपकड़ के लिए भी युद्धस्तर पर मुहिम चल रही है। यही वजह है कि आए दिनों किसी न किसी जिले में अपराधी के सरेंडर होने या फिर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार होने की खबरें सामने आ रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS