Umesh Pal Murder केस में पहली चार्जशीट दाखिल, सदाकत अली का नाम शामिल

उमेश पाल हत्याकांड मामले (Umesh Pal Murder Case) में प्रयागराज के धूमनगंज की पुलिस ने पहली चार्जशीट (Chargesheet) को जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार को दायर कर दिया है। पुलिस के द्वारा दायर पहली चार्जशीट में सिर्फ एक आरोपी सदाकत अली (Sadaqat Ali) के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। बाकी आरोपियों के नामों का इसमें जिक्र नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कुछ दिन के अंदर ही अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर सकती है। अभी पुलिस के पास 25 दिन की मोहलत बाकी है। इस हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) , उसके भाई अशरफ और बेटे असद के साथ ही गुलाम हसन, अरबाज, उस्मान चौधरी की मौत हो चुकी है।
सदाकत अली पर यह आरोप
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के द्वारा दाखिल की गई पहली चार्जशीट में सदाकत अली (Sadaqat Ali) को इस घटना की साजिश रचने और शूटरों की मदद करने का आरोप है। इसमें यह भी कहा गया है कि वह मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में होने वाली मीटिंग में भाग लेता था। इसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen)) भी भाग लिया करती थी। वहीं, पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा कि शाइस्ता के घर पर हुई कई बैठकों में सदाकत अली शामिल रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद इस मामले में पहली गिरफ्तारी 27 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से सदाकत खान को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए माफिया अतीक अहमद के नौकर राकेश और हत्याकांड से पहले पूरी जगह की छानबीन करने वाले अख्तर कटरा, मोहम्मद सजद व नियाज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Also Read: देश छोड़ सकते हैं शाइस्ता, गुड्डू और साबिर, लुक आउट नोटिस जारी
इस हत्याकांड में फिलहाल अभी तक कई लोग पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं। इनमें पांच-पांच लाख के इनामी साबिर, अरमान और बमबाज गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहे हैं। साथ ही, इनके अलावा अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी भी वांटेड की सूची में शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS