हथौड़े से वार कर महिला की हत्या, खुलासा हुआ तो सामने आई दर्दनाक दास्तान

हथौड़े से वार कर महिला की हत्या, खुलासा हुआ तो सामने आई दर्दनाक दास्तान
X
मोबाइल फोन पर दूसरों से बात करने से परेशान एक पति ने हथौड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। जब उसकी हत्या नहीं हुई, वह उसके सिर पर वार करता रहा। यहां तक की नॉर्मल मौत बताकर पति ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर शव को कब्र में दफना दिया।

मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर दूसरों से बात करने से परेशान एक पति ने हथौड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। जब उसकी हत्या नहीं हुई, वह उसके सिर पर वार करता रहा। यहां तक की नॉर्मल मौत बताकर पति ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर शव को कब्र में दफना दिया। पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, बागपत (Baghpat) जिले के सिंघावली अहीर थाना एरिया के सैडभर गांव निवासी महबूब की शादी मेरठ निवासी शमा के साथ हुई थी। बताया गया है कि शमा अक्सर फोन पर दूसरों से बात करती रहती थी। शमा की यह आदत उसको नागवार लगती थी। 25 मार्च की रात पत्नी के साथ पडोसी की फैक्ट्री में काम कर रहा था। दोनों ही उस फैक्ट्री में काम करते थे। फोन पर बात करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि महबूब ने फैक्ट्री में रखा हथौड़ा से पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि सुबह—सुबह उसके शव को घर ले गया और शव को कब्र में दफना दिया।

शमा के मायकेवालों को उसकी मौत से गहरा धक्का लगा। शमा के भाई अकरम ने पुलिस अधीक्षक को हत्या कराने का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके पति से पूछताछ की गई थी। इस दौरान उसने घटना को अंजाम देना कबूल लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं, शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags

Next Story