यूपी विधानसभा के बाहर पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, सीएम के नाम लिखी मिली ये अपील...

यूपी विधानसभा के बाहर पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, सीएम के नाम लिखी मिली ये अपील...
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक इंस्पेक्टर का नाम निर्मल कुमार चौबे बताया जा रहा है। निर्मल चौबे की विधानसभा के गेट नंबर सात पर ही ड्यूटी लगाई गई थी। लखनऊ के बंथरा थाने में तैनात निर्मल चौबे का घर चिनहट में बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के गेट नंबर सात के सामने बनी पार्किंग में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने संदिग्ध हालात में खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक इंस्पेक्टर का नाम निर्मल कुमार चौबे बताया जा रहा है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें बीमारी के कारण सुसाइड करने की बात कही गई है। सुसाइड नोट में निर्मल चौबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि मैं बीमार हूं, मैं जा रहा हूं... मेरे बच्चों का ध्यान रखना।

निर्मल चौबे की विधानसभा के गेट नंबर सात पर ही ड्यूटी लगाई गई थी। लखनऊ के बंथरा थाने में तैनात निर्मल चौबे का घर चिनहट में बताया जा रहा है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

कई घटनाएं हो चुकीं

लखनऊ में विधानसभा और लोकभवन के समक्ष कई लोग आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। 5 फरवरी को लखनऊ के लोकभवन के सामने एक ही परिवार के पांच सदस्य आत्मदाह करने पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले कि खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा पाते, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। दो फरवरी को कन्नौज के गोदारा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय उमाशंकर ने विधानसभा के समक्ष खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी। सुरक्षाकर्मियों ने आग को बुझाकर युवक को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। करीब चार महीने पहले बाराबंकी का एक परिवार जमीन विवाद में ही सामूहिक आत्मदाह करने पहुंचा था, लेकिन उन्हें भी पुलिस कर्मियों ने वक्त रहते पकड़ लिया था।

Tags

Next Story