इज्जत बचाने के लिए परिवार ने ऐसे रची बेटी के अपहरण की कहानी, पुलिस ने प्रेमी संग छात्रा को बरामद कर किया हैरान कर देने वाला खुलासा

इज्जत बचाने के लिए परिवार ने ऐसे रची बेटी के अपहरण की कहानी, पुलिस ने प्रेमी संग छात्रा को बरामद कर किया हैरान कर देने वाला खुलासा
X
रात के एक बजे ही घर से गायब हो गई थी छात्रा। परिवार ने सुबह उठकर पुलिस को दी मॉर्निंग वॉक के दौरान बेटी के अपहरण की सूचना।

ग्रेटर नोएडा के सादौपुर गांव में गुरुवार को छात्रा अपहरण (Kidnapping Case) के मामले में पुलिस ने लड़की को बरामद कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वह रात के एक बजे खुद ही गायब हो गई थी। गुरुवार तड़के परिवार ने इज्जत बचाने के लिए बेटी के अपहरण का नाटक रचा था। छात्रा के अपहरण की कहानी सुनकर आसपास के गांव के लोग भी परिवार के साथ एकत्र हो गये। इसके बाद सभी ने एनएच 24 पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उक्त मामले में 24 घंटे में खुलासा कर छात्रा को प्रेमी संग गोंडा से बरामद कर लिया है।

दरअसल, युवती अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में आने वाले सादौपुर में रहती है। वह बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है। गुरुवार सुबह परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी सुबह अपने भाई बहनों के साथ वॉक पर गई थी। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। इसका पता लगते ही गांव के लोग भी एकत्र हो गये। घटना से आक्रोषित परिवार और ग्रामीणों ने एनएच 24 पर जाम लगा दिया। इस पर पुलिस ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही घटना का अनावरण कर देगी। इसी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को युवती को उसके प्रेमी संग गोंडा से बरामद कर पूरी कहानी खोल दी।

परिवार ही निकला अपहरण का कहानी कार

पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय स्वाति का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि यह पूरी कहानी बनाई गई थी। इसमें उसका परिवार भी शामिल था। स्वाति बीएससी कर रही थी। इसी दौरान उसे अनिमेष तिवारी नामक शख्स से प्रेम हो गया था। इतना ही नहीं वह गर्भवती भी थी। समाज में बेज्जती न हो इसी के डर से बुधवार की रात करीब 1 बजे वह अपने प्रेमी के संग घर से फरार हो गई। वहीं बेटी के गायब होने पर परिवार ने उसके अपहरण की झूठी कहानी रच दी। परिवार ने ग्रामीणों से लेकर पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सुबह अपने भाई बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर गई थी। इसी दौरान कार सवार बदमाश उसे गाड़ी में डालकर ले गये। गुस्साएं ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह परिवार संग एनएच 24 पर जाम लगा दिया।

इज्जत बचाने के खातिर बनाई झूठी कहानी

पुलिस के अनुसार, परिवार ने बेटी के अपहरण की फर्जी कहानी अपनी इज्जत बचाने के लिए रची। वहीं पुलिस अब परिवार पर झूठी कहानी बनाने से लेकर सड़क को जाम करने के संबंध में कार्रवाई करने की योजना बना रही है।

Tags

Next Story