पुलिस ने कांग्रेस को प्रधान सत्यमेव जयते के परिजनों से मिलने पर रोका, अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेता नजरबंद

पुलिस ने कांग्रेस को प्रधान सत्यमेव जयते के परिजनों से मिलने पर रोका, अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेता नजरबंद
X
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुई दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या अब राजनीतिक घमासान की ओर मुड़ता नजर आ रहा है। गुरुवार को कांग्रेस नेता सत्यमेव जयते के परिजनों से मुलाकात करने जा रही थी कि यूपी पुलिस ने अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेताओं को नजरबंद कर दिया।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुई दलित पूर्व ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या अब राजनीतिक घमासान की ओर मुड़ता नजर आ रहा है। गुरुवार को कांग्रेस नेता सत्यमेव जयते के परिजनों से मुलाकात करने जा रही थी कि इस पर पुलिस ने रोक लगा दी।

साथ ही यूपी पुलिस ने अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेताओं को नजरबंद कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत को प्रधान के गांव में जाने पर रोक लगा दी।

इसके बाद सर्किट हाउस के अंदर अजय कुमार लल्लू और नितिन राउत समेत अन्य कांग्रेस के बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। वहीं, किसी कार्यकर्ता को भी बड़े नेताओं से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। साथ ही मीडियाकर्मी को भी अंदर जाने से मना कर दिया है।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने पीएल पुनिया ने इस बात की जानकारी दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के बांसगांव गांव में तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने दलित पूर्व ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से यह मामला पक्ष और विपक्ष की लड़ाई बनती जा रही है।

Tags

Next Story