UP: लखनऊ में बीच सड़क पुलिसकर्मी की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई, Video Viral, योगी सरकार की हो रही किरकिरी

UP: लखनऊ में बीच सड़क पुलिसकर्मी की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई, Video Viral, योगी सरकार की हो रही किरकिरी
X
एक तरफ योगी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करती है। वहीं दूसरी की तरफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ युवक एक पुलिसकर्मी को ही बीच सड़क पीट देते हैं। पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है।

अक्सर आपने पुलिसकर्मियों द्वारा सड़कों पर आवारा लड़कों को पीटने या सबक सिखाने की खबरें सुनी होंगी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (lucknow) से ठीक इसके उलट खबर सामने आई है। बीती रात बीच सड़क पर (On Road) तीन लड़कों ने (Four Boys) एक पुलिसकर्मी (Police Man) को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा (Beaten)। लड़कों ने पुलिसकर्मी का फोन भी सड़क पर फेंक दिया। पुलिसकर्मी ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई। इसी घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो (Video Viral) बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। सबसे पहले वायरल वीडियो देखिये, फिर आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है-

क्या है पूरा मामला

मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के सरोसा-भरोसा मोड़ की है। बीती रात एक बाइक पर तीन लड़के शोर मचाते हुए सड़क पर से गुजर रहे थे। इसी दौरान वहां बंथरा थाने में दीवान के पद पर तैनात श्रीकांत गश्त दे रहे थे। श्रीकांत ने शोर मचा रहे युवकों को रोका तो युवक गुस्सा हो गए श्रीकांत से अभद्रता करने लगे। इसी दौरान युवकों ने श्रीकांत के साथ हाथापाई शुरू कर दी। तीनों युवक श्रीकांत को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। इस दौरान एक युवक ने श्रीकांत का फोन भी सड़क पे फेंक दिया। श्रीकांत ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसी घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जोकि अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की भी इससे भारी बदनामी हो रही है।

एक युवक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

घटना के तुरंत बाद दीवान श्रीकांत ने थाना पारा जाकर तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद तीनों युवकों के खिलाफ मारपीट, शांतिभंग, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले में पारा थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। आरोपियों में से एक युवक की पहचान अनिल निवासी सलेमपुर पतौरा के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में भी टीमें लगी हुई है, इनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया

जाएगा।

Tags

Next Story