यूपी में 'लालपरी' को देखकर बहका दूल्हा तो दुल्हन के परिजनों ने बंधक बनाकर पीटा, बारातियों ने दौड़कर बचाई जान

यूपी में लालपरी को देखकर बहका दूल्हा तो दुल्हन के परिजनों ने बंधक बनाकर पीटा, बारातियों ने दौड़कर बचाई जान
X
प्रतापगढ़ के टिकरी गांव में अहिना गांव से बारात आई थी। कन्या पक्ष के लोगों का आरोप है कि बारात में शामिल लोगों ने आते ही बदतमीजी करनी शुरू कर दी।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा अपनी ही शादी में शराब देखकर ललचा गया। उसने न केवल शराब पी, बल्कि नशे में धुत होकर दुल्हन के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद घरातियों ने उसके साथ ही पूरी बारात को बंधक बनाकर पिटना शुरू कर दिया। कुछ बारातियों ने तो दौड़कर जान बचाई।

बहरहाल मामला थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। बाद में इसे लेकर पंचायत हुई, जहां दूल्हे के पिता ने शादी पर खर्च पांच लाख रुपये कन्या पक्ष को लौटाने की बात करते हुए माफी मांग ली। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतापगढ़ के टिकरी गांव में अहिना गांव से बारात आई थी। कन्या पक्ष के लोगों का आरोप है कि बारात में शामिल लोगों ने आते ही बदतमीजी करनी शुरू कर दी। पहले बारातियों ने नाश्ता परोस रहे वेटर के साथ मारपीट कर दी। यह मामला शांत कराया तो पंखा बंद होने को लेकर कुछ बारातियों ने दुल्हन के भाई को ही पीट दिया।

दुल्हन पक्ष के बुजुर्गों ने किसी तरह यह मामला शांत कराया तो पता चला कि दूल्हा भी शराब के नशे में धुत है। हद तो तब हो गई, जब नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन को भी डीजे पर डांस करने के लिए खींच लिया। दुल्हन ने जब आनाकानी की तो उसने धक्का दे दिया, जिससे दुल्हन नीचे गिरी। यह देखते ही वहां मौजूद घरातियों का सब्र जवाब दे गया।

उन्होंने बारातियों को घेर लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख कुछ बाराती भाग निकले, जबकि कइयों को दूल्हे और उसके परिजनों के साथ बंधक बना लिया गया। बाद में मामला पुलिस के पास पहुंचा। दुल्हन ने पुलिस के सामने भी यही कहा कि वो ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करेगी, जो नशेड़ी होने के साथ ही बदतमीज भी है।

पुलिस ने दोनों पक्षों को विवाद सुलझाने का समय दिया। बाद में पंचायत में दूल्हे के पिता ने शादी पर खर्च के लिए कन्या पक्ष को पांच लाख रुपये देने की बात कही, जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। संबंधित पुलिस ने बताया कि चूंकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली है, लिहाजा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

Tags

Next Story