Pratapgarh MLA आरके वर्मा टोल कर्मियों से उलझे, दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई का वीडियो वायरल...

अपना दल से प्रतापगढ़ के विधायक आरके वर्मा से उलझना रामफलनारी टोल प्लाजा के कर्मचारियों को भारी पड़ गया। आरोप है कि पुराना पास लगा होने की वजह से टोल कर्मियों ने विधायक की गाड़ी रोक ली, जिसके बाद उनका गुस्सा भड़क गया। नेताजी के गुस्से को देख उनके गनर और समर्थक भी आपा खो बैठे और टोल कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसका वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधायक आरके वर्मा प्रतापगढ़ -प्रयागराज बॉर्डर पर रामफलनारी से गुजर रहे थे। टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी रुकवा दी गई। जब कारण पूछा तो बताया गया कि गाड़ी पर पुराना पास लगा है, जिस कारण बिना टोल दिए गाड़ी पास करना मुश्किल है। आरोप है कि इतना सुनते ही विधायक आरके वर्मा का पारा चढ़ गया। वो गाड़ी से नीचे उतर गए। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इसके बाद उनके गनर और समर्थको ने टोल कर्मचारियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। वीडियो में विधायक आरके वर्मा भी साफ नजर आ रहे हैं। आधे घंटे तक टोल प्लाजा पर मारपीट होती रही। इसके बाद विधायक बिना टोल चुकाए वहां से चले गए।
Local MLA RK Verma demonstrating hooliganism at toll plaza.
— Pankaj Kumar (@PankajK99093135) February 28, 2021
Is this what they get elected for?
Does any dare to take action against these government goons ???#NarendraModi #AmitShah #YogiAdityanath #PIBHomeAffairs #bjp4up #anupriyaspatel #apanadal pic.twitter.com/xt6fpkPH1q
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सामने आने के बाद विधायक आरके वर्मा ने भी अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि टोल कर्मियों को परिचय देने के बाद भी उन्होंने मेरी गाड़ी को पास करने से मना कर दिया। उन सबने शराब पी रखी थी। शुरू में उनकी ओर से गाली गलौच किया गया। अगर मेरे सुरक्षाकर्मी साथ न होते तो वो मेरे साथ मारपीट करते। उन्होंने टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप नकार दिया। कहा कि वे भी मामले की शिकायत आला अधिकारियों से करने जा रहे हैं ताकि भविष्य में किसी के साथ ऐसा न हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS