Pratapgarh Murder : रोता रहा तीन साल का मासूम, चाकुओं से सीना गोदती रही कलयुगी मां, वजह सुनकर पुलिस भी सकते में

Pratapgarh Murder : रोता रहा तीन साल का मासूम, चाकुओं से सीना गोदती रही कलयुगी मां, वजह सुनकर पुलिस भी सकते में
X
मासूम को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मां ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन गले पर चाकु चलतेे ही चिल्ला उठी। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और वक्त रहते उसे बचा लिया। परिजनों ने मासूम के शव को भी चुपचाप दफना दिया। पुलिस ने आरोपी मां के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। हत्या की वजह सुनकर हर कोई सकते में है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी मां ने अपने तीन साल के बच्चे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मासूम दर्द से चिल्लाता रहा, लेकिन वह चाकु से वार पर वार करती गई। इसके बाद उसने खुद का गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे वक्त रहते बचा लिया। पुलिस ने आरोपी मां के साथ परिवार के सदस्यों समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतु कोतवाली थाने के पूरे बैजनाथ गांव निवासी राकेश वर्मा मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी केश कुमारी होली पर मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसे मना कर दिया गया। इससे केश कुमारी बेहद गुस्से में थी। रविवार की रात केश कुमारी ने तीन साल के बेटे युग पर चाकुओं से वार करने शुरू कर दिए। मासूम दर्द से चिल्लाता रहा, लेकिन इस मां को उस पर जरा भी रहम नहीं आया।

मासूम के सीने में खंजर उतारने के बाद उसने स्वयं भी आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन गला पर चाकू चलते ही चिल्ला उठी। केश के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख सकते में आ गए। वक्त रहते उनके पहुंचने से कलयुगी मां को तो बचा लिया गया, लेकिन मासूम युग दम तोड़ चुका था।

हद तो तब हो गई, जब परिजनों ने पुलिस को सूचना देने की बजाय अपराध को छिपाने का प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतु नग पंचायत के चेयरमैन भी सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। कुछ और लोगों की मदद से मासूम युग का शव चोरी छिपे दफना दिया गया। पुलिस को करीब 12 घंटे बाद इस हत्याकांड का पता चला, जिसके बाद आरोपी मां समेत उसके पति और सास-ससुर समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story