Pratapgarh Road Accident : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, चार पुलिसकर्मी घायल

Pratapgarh Road Accident : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, चार पुलिसकर्मी घायल
X
प्रतापगढ़ जिले के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा। हादसे के वक्त डिप्टी सीएम काफिले में शामिल नहीं थे।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले में शामिल एक गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या काफिले में शामिल नहीं थे। उनका काफिला प्रतापगढ़ जिले के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से गुजर रहा था कि अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक काफिले के बीच में घुसा और एक गाड़ी को जोरदार टक्कर दे मारी, जिससे उसमें सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घायलों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया। हथिगवां थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story