एनकाउंटर में मारा गया प्रतापगढ़ का शातिर बदमाश गुफरान, 13 से भी अधिक मामले में था संलिप्त

एनकाउंटर में मारा गया प्रतापगढ़ का शातिर बदमाश गुफरान, 13 से भी अधिक मामले में था संलिप्त
X
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में प्रतापगढ़ के इनामी बदमाश गुफरान की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुफरान के ऊपर 13 से अधिक मामला दर्ज था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कौशांबी (Kaushambi) में शातिर बदमाश गुफरान (Gufran) को एनकाउंटर में मार गिराया। गुफरान प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का निवासी था। जिस पर सुल्तानपुर में हत्या, लूट, डकैती समेत लगभग 13 से अधिक मामला दर्ज थे। इसकी गिनती उत्तर प्रदेश के नामी बदमाशों में होती थी। इसके खौफ को देखते हुए पुलिस ने 1 लाख 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस को कौशांबी में गुफरान के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर गुफरान की तलाशी चालू कर दी। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच कौशांबी के थाना कोतवाली (Kaushambi Police Station Kotwali) के समदा क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हुई। इसी में प्रतापगढ़ का शातिर बदमाश गुफरान को गोली लग गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गुफरान को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ में बीते 24 अप्रैल को एक जगह पर लूट की खबर आने के बाद पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और देखा गया की उसमें गुफान भी शामिल था। इसके बाद से ही पुलिस की कई टीम इसके खोज में लग गई थी। बताया जा रहा है कि गुफरान पर एडीजी जोन प्रयागराज (ADG Zone Prayagraj) के द्वारा भी एक लाख का इनाम घोषित किया था। घटनास्थल से पुलिस ने कार्बाइन (carbine) बरामद की है।

Also Read : Mainpuri Murder: मैनपुरी में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

प्रतापगढ़ और प्रयागराज में था गुफरान का दबदबा

मीडिया रिपोर्ट (media report) के मुताबिक, गुफरान प्रतापगढ़ और प्रयागराज को अपना अड्डा बना कर यहीं से घटना को अंजाम देता था। इसी कारण प्रयागराज और प्रतापगढ़ पुलिस के द्वारा उस पर मोटी इनाम राशि घोषित की गई थी। पुलिस का कहना है कि पुलिस इसके अन्य साथियों की भी जांच में लगी हुई है। जल्द से जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story