Prayagraj Double Murder: युवक ने चाकू और कुल्हाड़ी से घरवालों पर किया हमला, मां-बहन की मौत

Prayagraj Double Murder: युवक ने चाकू और कुल्हाड़ी से घरवालों पर किया हमला, मां-बहन की मौत
X
Prayagraj Double Murder: यूपी के प्रयागराज में एक विक्षिप्त युवक ने अपनी मां-बहन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। साथ ही उसने अपने पिता को भी घायल कर दिया, जिनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Prayagraj Double Murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक विक्षिप्त युवक ने अपनी मां-बहन और पिता को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। घटना शहर के करेली थाना क्षेत्र का है। यहां 12 मार्केट के पास रहने वाले एक विक्षिप्त युवक ने पारिवारिक विवाद में चाकू और कुल्हाड़ी से परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मां, बहन और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची करेली थाना पुलिस (Kareli Police Station) ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मां और बहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता का फिलहाल नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हमले के बाद युवक ने खुद को घर में बंद कर लिया। सूचना पाकर पहुंची प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस टीम पर ही तेजाब की बोतलों और पत्थरों से हमला कर दिया। युवक के इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी मामूली तौर पर घायल हुए हैं। इसके बाद उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई और आरोपी को हिरासत में लिया।

पहुंची पुलिस पर भी किया हमला

पुलिस आरोपी मोहम्मद आरिफ से पूछताछ कर रही है। पहले भी वो परिवार के सदस्यों पर कई बार हमला कर चुका था। करेली थाना पुलिस ने जब उसके घर में तलाशी ली, तो चाकू, कुल्हाड़ी और कुछ तेजाब की बोतल मिली हैं। सिटी डीसीपी के मुताबिक, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। पड़ोस के लोगों से पूछने पर पता चला है कि वह मानसिक रुप से विक्षिप्त है। अक्सर वह अपने घरवालाें के साथ झगड़ा करते रहता था।

Also read: शादी टूटने से नाराज युवक ने घर में घुसकर युवती पर फेंका तेजा, हालत गंभीर

Tags

Next Story