यूपी के प्रयागराज में परिवार के पांच लोगों की हत्या, बेटी और गर्भवती बहू से रेप की आशंका, बच्ची करेगी खुलासा?

उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक ही परिवार के पांच लोगों की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने सबूत को मिटाने के लिए घर में भी आग लगाने का (Set Fire To The House) प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर पहुंचे डॉग स्कवायड (Dog Squad) और फॉरेसिक टीम (Forensic Team) ने भी सबूत जुटाए। शवों (Dead Bodies) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीमों का गठन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के गांव में हुई है। मृतकों में राज कुमार यादव (55) उनकी पत्नी कुसुम (50), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल है। परिवार में महज पांच वर्षीय पौत्री साक्षी जीवित मिली है। शवों को देखकर काफी दहशत में है। उसे भी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए साक्षी का बयान भी मददगार साबित हो सकता है।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कथित रूप से एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2022
प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने कहा, पूरा मामला थरवई ज़िला का है, सुबह 5 बजे पुलिस को ख़बर मिली थी कि एक ही परिवार के 5 लोग मृत अवस्था में पाए गए हैं।" pic.twitter.com/Rco7BgSXQ7
पुलिस के मुताबिक वारदात का पता तब चला, जब ग्रामीणों ने घर से धुआं उठते देखा। कुछ लोग माजरा जानने के लिए घर में गए तो शवों को देखकर सकते में आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को इस सामूहिक हत्याकांड की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स के साथ डॉग स्कवायड, फॉरेसिंग टीम और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बेडरूम में आग लगी मिली।
सबसे पहले शवों को बाहर निकाला और बाद में आग पर काबू पाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक की जांच से पता चला है कि परिवार में बच्ची के अलावा सुनील बचा है। सुनील एक समारोह में शिरकत करने के लिए प्रयागराज गया था। पुलिस को शवों की हालत देखकर अंदेशा लग रहा है कि बदमाशों ने परिवार के मुखिया की बेटी और गर्भवती बधू के साथ भी दुष्कर्म करने का अंदेशा है। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि हमने टीमें बनाई हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
बता दें कि प्रयागराज में कुछ दिन पहले भी सामूहिक हत्याकांड का मामला सामने आया था। यहां के प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है। यहां 16 अप्रैल को 42 वर्षीय राहुल तिवारी का शव फंदे से लटका मिला था, जबकि उनकी पत्नी 38 वर्षीय प्रीति और उनकी तीन बच्चियों की तेजधार हथियार से हत्या की गई थी। मौके से सुसाइड नोट मिला था, जिससे पता चला था कि राहुल ने अपने परिवार की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया था। उन्होंने अपने ससुरालियों पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS