प्रयागराज हत्याकांड में पांच लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, बहू और बेटी से दुष्कर्म की नहीं हो सकी पुष्टि

प्रयागराज हत्याकांड में पांच लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, बहू और बेटी से दुष्कर्म की नहीं हो सकी पुष्टि
X
Prayagraj Murder Case: प्रयागराज के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या कर दी गई। आरोप था कि बदमाशों ने इस परिवार की बेटी और गर्भवती बहू की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया होगा। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मौत की वजह तो बता दी है, लेकिन दुष्कर्म को लेकर पुष्टि नहीं की है। ऐसे में पुलिस दोनों महिलाओं की वजाइनल स्लाइड का स्वाब जांच के लिए भेजेगी।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या (Murder) करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें जुटी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर यूपी एसटीएफ (UPSTF) भी मामला की जांच कर रही है। पुलिस के पास शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) भी पहुंच चुकी है। इसमें मौत की वजह तो स्पष्ट बताई है, लेकिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म (Rape) की पुष्टि अभी नहीं की है। ऐसे में पुलिस दोनों महिलाओं की वजाइनल स्लाइड का स्वाब जांच के लिए भेजेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में इस हत्याकांड में मारे गए राज कुमार यादव (55) उनकी पत्नी कुसुम (50), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि इन सभी की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है। राजकुमार की बेटी मनीषा और बहू सविता से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी है।

पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया है। राजकुमार यादव के परिवार में उनके बेटे सुनील यादव और पांच वर्षीय पौत्री साक्षी जीवित हैं। सुनील यादव एक समारोह में शिरकत करने के लिए प्रयागराज गया था। उसने किसी से भी रंजिश नहीं होने की बात कही है। वहीं हत्याकांड के वक्त घर में मौजूद साक्षी दहशत में है। पुलिस को उम्मीद है कि साक्षी से आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। हालांकि सही वक्त आने पर साक्षी से बातचीत की जाएगी।

बता दें कि इस हत्याकांड के बाद से सियासत तेज है। अखिलेश यादव ने जहां योगी सरकार पर हमला बोला था, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पीड़ित परिवार के सदस्‍य सुनील यादव से मिले थे। उन्होंने सुनील यादव को 50 लाख रुपये, सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने की भी मांग यूपी सरकार से की थी। उन्होंने कहा था कि यूपी सरकार को इस परिवार में बची पांच साल की बच्ची की शिक्षा का खर्चा भी उठाना चाहिए।

Tags

Next Story