प्रयागराज में छात्रा से दोस्ती पड़ी भारी, अपहरण के बाद निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो

प्रयागराज में छात्रा से दोस्ती करना एक किशोर को भारी पड़ गया। यहां कुछ युवकों ने पहले तो किशोर का अपहरण कर लिया, उसके बाद उसकी जमकर पिटाई भी कर डाली। यही नहीं, आरोप है कि किशोर को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया गया और धमकी दी गई कि अगर पुलिस के पास गए तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। बहरहाल, पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर बाकी तीनों की तलाश तेज कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से राजापुर निवासी 16 वर्षीय छात्र सिविल लाइंस में धोबीघाट चौराहे के पास स्थित स्कूल में 11वीं का छात्र है। मंगलवार को पेपर देने के बाद जब वह स्कूल से बाहर निकला तो सफेद रंग की कार में सवार आधा दर्जन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। छात्र को पीटते हुए गाड़ी में खींचते देख लोग मदद को भागे, लेकिन कुछ कर पाते, उससे पहले ही अपहरणकर्ता फरार हो गए।
One arrested, 3 others absconding after kidnapping & thrashing a school student in Prayagraj
— ANI UP (@ANINewsUP) March 17, 2021
"Incident was carried out due to personal enmity between the arrested accused and the victim. Efforts being made to arrest the absconding," said Dinesh Kumar Singh, SP (City) on Tuesday pic.twitter.com/xOxgXE0IeN
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दे दी गई। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर दी ताकि अपहरणकर्ताओं को शहर से बाहर जाने से रोका जा सके। करीब एक घंटे बाद सूचना मिली कि जिस छात्र का अपहरण हुआ था, वह करेली के कसारी मसारी में लहूलुहान हालत में पड़ा है। उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया।
पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर करेली निवासी अली, एजफ और निदार और अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि पीड़ित छात्र की एक छात्रा से दोस्ती थी, जो कि आरोपी अली को पसंद नहीं थी। परिजनों ने बताया कि अली ने करीब डेढ़ साल पहले भी उनके बेटे के साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने छात्र को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया ताकि धमकी दे सके कि अगर पुलिस के पास शिकायत की तो वो वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS