Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर आज चलेगा बुलडोजर, घर खाली करने का दिया अल्टीमेटम

Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर आज चलेगा बुलडोजर, घर खाली करने का दिया अल्टीमेटम
X
पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में प्रयागराज (Prayagraj) में कार्रवाई जारी है। इस बीच हिंसा का मास्टरमाइंड (Mastermind) माने जाने वाले आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप (Javed Pump) के घर पर आज प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) चलेगा।

पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में प्रयागराज (Prayagraj) में कार्रवाई जारी है। इस बीच हिंसा का मास्टरमाइंड (Mastermind) माने जाने वाले आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप (Javed Pump) के घर पर आज प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) चलेगा। पुलिस ने जावेद पंप को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने जावेद पंप को इस हिंसा का मास्टरमाइंड (Mastermind) बताया था। अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Administration Illegal Construction) ने जावेद पंप की गिरफ्तारी के बाद पंप के घर पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि सुबह 11 बजे तक घर खाली कर दिया जाए। उधर, जिला प्रशासन हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जावेद पंप के घर पर चिपकाए गए नोटिस में साफ लिखा है कि दो मंजिला मकान अवैध रूप से बनाया गया है और उसका नक्शा प्राधिकरण की ओर से पास नहीं किया गया है। जिसके बाद आज प्रशासन अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की कार्रवाई कर सकता है।

गौरतलब है कि प्रयागराज (Prayagraj ) के अटाला में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन हरकत में है। पुलिस ने पहले आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया और उसके बाद उनकी क्राइम हिस्ट्री, राशिफल की जांच शुरू की। पुलिस ने जावेद पंप (Javed Pump) को अटाला के घटनाक्रम का मास्टरमाइंड बताया है। जावेद पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।

Tags

Next Story