Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा में 40 उपद्रवियों की तस्वीरें जारी, सभी विभाग मिलकर कस रहे शिकंजा, पढ़िये बड़ी अपडेट्स

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दस जून को जुमे की नमाज (Juma Namaz) के बाद हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन तेज होता जा रहा है। आज प्रयागराज के 40 उपद्रवियों (Miscreants) की तस्वीरें जारी की गई हैं। पुलिस के साथ ही बिजली निगम के अलावा अन्य विभाग भी उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू कर चुके हैं। उधर, प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ पंप (Javed Mohammed Pump) की बेटी फातिमा आफरीन (Fatima Afreen) का सोशल मीडिया (Social Media) पर आज एक पुराना वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें कथित देश विरोधी भाषण देती नजर आ रही हैं। यूपी हिंसा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये...
यूपी हिंसा में बाहरी दंगाइयों का भी रहा हाथ
उत्तर प्रदेश में दस जून को जुमे की नमाज के उपरांत भड़की हिंस में कुछ बाहरी दंगाइयों का भी हाथ शामिल पाया गया है। हिंसा की जांच कर रही एजेंसियों ने पाया है कि ये संदिग्ध लोग हिंसा से पहले तो नजर आए थे, लेकिन हिंसा भड़कने में नजर नहीं आए। इस संबंध में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि दो-तीन दिन पहले 37 लोगों के नामों की सूची मिली है, जो पथराव की घटना में शामिल थे। इनके ठिकानों की तलाश की जा रही है। कुछ उपद्रवी मकानों पर ताला लगाकर बाहर चले गए हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है।
बिजली कनेक्शन ने भी कार्रवाई की शुरू
प्रयागराज में बिजली विभाग ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र में उपद्रवियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 500 से अधिक बकायादार हैं, जिनका बिजली का बिल 50 हजार रुपये से अधिक बकाया है। बिजली निगम ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर बकाया बिल का भुगतान नहीं होता तो लाइन काटने के साथ ही राजस्व विभाग के साथ मिलकर कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सियासत से जुड़े आरोपी फरार
प्रयागराज में अभी तक सियासी दलों से जुड़े आरोपी फरार हैं। पुलिस अभी तक सपा पार्षद फजल खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम भी फरार है। एआईएमआईएम के नेता जीशान रहमानी को भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS