Kalyan Singh की तेरहवीं के लिए 1400 कारीगर तैयार करेंगे भोज, 700 हलवाई केवल लड्डू बनाने के काम में जुटे, परोसे जाएंगे यह व्यंजन

Kalyan Singh की तेरहवीं के लिए 1400 कारीगर तैयार करेंगे भोज, 700 हलवाई केवल लड्डू बनाने के काम में जुटे, परोसे जाएंगे यह व्यंजन
X
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह केएमवी इंटर कॉलेज के छात्र थे। यहीं पर उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की तेरहवीं कार्यक्रम एक सितंबर को होगा। तेरहवीं पर एक लाख लोगों को भोज कराया जाएगा। इसके लिए 1400 कारीगर बुलाए गए हैं। राजस्थान (Rajasthan) से 700 हलवाई तो सिर्फ लड्डू बनाने के काम में जुटे हैं। अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज (KVM Inter College) में होने वाले भोज कार्यक्रम में केंद्र और प्रदेश के मंत्रियों के साथ भाजपा और आरएसएस के बड़े नेता भी शिरकत करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान क्षेत्र की जनता भी भारी संख्या में पहुंचेगी, जिस लिहाज से यहां नेताओं और आम लोगों के लिए अलग-अलग टेंट लगाए गए हैं। आम लोगों के लिए रामघाट रोड की तरफ से एंट्री का प्रबंध किया गया है। वहीं मंत्रियों और नेताओं के लिए कॉलेज रोड की तरफ से एंट्री होगी।

भोज में यह व्यंजन परोसे जाएंगे

भोज की जिम्मेदारी संभाल रहे कैटर्स पवन वार्ष्णेय का कहना है कि व्यंजन बनाने के लिए 1400 कारीगरों को काम पर लगाया गया है। 700 कारीगर राजस्थानी लड्‌डू बनाने के कार्य में लगे हैं। भोज में पूड़ी, कचौड़ी के साथ मटर पनीर, आलू लटपटे, मटर पुलाव, छोले और राजस्थानी बूंदी के लड्‌डू परोसे जाएंगे। बता दें कि कल्याण सिंह का 21-22 अगस्त की रात एसजीपीजीआई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

Tags

Next Story